ऑटो डेस्क। भारत में तेजी से टू व्हीलर्स स्कूटरों की दिन पे दिन डिमांड बढ़ती जा रही है।मार्केट में लोग पेट्रोल गाडियां को काफी पसंद करते है, लेकिन अब मार्केट में इलेक्ट्रिक गाडियां आने लगी है, जो काफी पसंद की जा रही है। अब हाइब्रिड स्कूटरों को भी जमकर पसंद किया जा रहा है। यह स्कूटर बैटरी के साथ-साथ पेट्रोल पर भी चल सकती हैं।
ऐसी ही एक स्कूटर है Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter पेट्रोल इंजन मिलता है। इसका माइलेज तो शानदार है, साथ ही इसका लुक और डिजाइन भी काफी पसंदीदा है, जो देखने में काफी आकर्षक है। आज हम आपको Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter के धांसू फीचर्स
बता दें कि Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter में आपको जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा हेडलाइट और टेललाइट के लिए फुल-एलईडी लाइटिंग के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिवी जैसी सुविधाएं देखने को मिलेंगी।
वहीं यामाहा के इस स्कूटर में ऑटोमेटिक स्टार्ट/स्टॉप टेक, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन, और स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) जैसे स्मार्ट और एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter का इंजन
बता दें कि Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter में फ्यूल इंजेक्टेड 125cc का इंजन दिया गया है, जो 6500 RPM पर 8.2 पीएस की अधिकतम पावर और 5000RPM पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
वहीं इसके साथ इसमें एसएमजी मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो स्कूटर की बैटरी के साथ काम करती है। बता दें कि ये मोटर स्कूटर को एडिशनल 0.6एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter का माइलेज
बता दें कि Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter में आपको 68.75 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा, जो बेहद ही अच्छा है।
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter की कीमत
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter को Rs.79,600 रुपए की शुरूआती कीमत पर आप खरीद सकते हैं। वहीं इस स्कूटर के टॉप मॉडल की कीमत 92,530 रुपए तक पहुंच जाती है। यह कीमत एक्सशूरूम के अनुसार है।
2024 Maruti Suzuki Swift : मारुति सुजुकी लॉन्च करने वाली है जबरदस्त स्विफ्ट कार, जानें फीचर - TaazaDastak
[…] […]